फाईज़ अली सैफी || eradioIndia पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसे में पुलिस को एक साथ कई कार्य करने पड़ रहे हैं। सभी अपराधों को एक ही जगह पर ए...
![Information about Coronavirus - Latest News - Press and Public ...](https://www.uni-potsdam.de/uploads/pics/csm_teaser_corona_presse_01.jpg)
- फाईज़ अली सैफी || eradioIndia
पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसे में पुलिस को एक साथ कई कार्य करने पड़ रहे हैं। सभी अपराधों को एक ही जगह पर एक नजर में आपको बताते हैं।
कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 50 लीटर शराब बरामद
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेश अनुसार थाना टीला मोड़ पुलिस ने लाॅकडाउन के अंतर्गत एक शातिर अभियुक्त को बृहस्पतिवार रात्रि गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसके पास से 50 लीटर देशी कच्ची मिश्रित अवैध शराब व 800 ग्राम यूरिया सहित 150 रुपए कि नकदी बरामद हुई है, जोकि अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से कमाई गई है। पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्त ने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र रतन लाल निवासी थाना टीला मोड़ गाजियाबाद बताया है। थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का व्यक्ति है, जिसे अवैध मिश्रित शराब व यूरिया सहित फर्रुखनगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल कुमार चौहान और वरिष्ठ सिपाही अनिल ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इस को जेल भेज दिया है।चोरी के उपकरणों व नमक से भरा छोटा हाथी बरामद
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन में शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खोड़ा पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक शातिर अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय होकर बेखौफ़ घूम रहा था। पुलिस को इसके पास से चोरी करने के उपकरण सहित एक छोटा हाथी नामक गाड़ी भी बरामद हुई है। वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सुनील पुत्र रामलाल निवासी थाना खोड़ा गाजियाबाद बताया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कि रात्रि थानाक्षेत्र में स्थित एक एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया था, जिसके संबंध में पुलिस उस इलाके में पहले से और ज्यादा सतर्क चल रही थी। जिसके मद्देनज़र रखते पुलिस ने शुक्रवार सुबह चेकिंग के दौरान अपनी सक्रियता के चलते बेखौफ घूम रहे इस अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, और इसके पास से चोरी करने के उपकरण प्लस, छोटे-बड़े, पेचकस, बोल्ट, बोल्ट एटीएम 9 बैटरी, ताला चाबी, कैची, ब्लेड सहित एक छोटा हाथी नामक गाड़ी भी बरामद हुई है। थाना खोड़ा प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का व्यक्ति है, जोकि लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इस को जेल भेज दिया है।पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, नशीला पाउडर सहित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा लाॅकडाउन में भी शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खोड़ा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई, जब पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से 52 ग्राम नशीला पाउडर सहित चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जोकि थाना लिंक रोड से संबंधित है। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल पुत्र प्रज्ञा रतन और दूसरे ने अंकित पुत्र चंद्रपाल निवासी थाना विजय नगर गाजियाबाद बताया है। थाना खोड़ा प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिन्हें पुलिस ने लाॅगडॉन में भी अपनी सक्रियता के चलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया है।
COMMENTS