पुलिस ने धर दबोचे 2 वांछित अभियुक्त फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशों का अनुपालन करते ह...
पुलिस ने धर दबोचे 2 वांछित अभियुक्त
- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
थाना लोनी बॉर्डर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध चार मुकदमें थाना लोनी बॉर्डर पर ही दर्ज हैं। इतना ही नहीं, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त गणों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह कहीं फरार होने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।
पुलिस ने पकड़ा दस हज़ार का इनामी गैंगस्टर अभियुक्त
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवम् एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा के आदेश अनुसार एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम डॉ राकेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में शातिर वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में फरार चल रहे एक दस हज़ार के इनामी गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।पुलिस को पकड़े गए इनामी अभियुक्त ने अपना नाम आरिफ पुत्र इकराम निवासी थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद बताया हैं। थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया इनामी गैंगस्टर बदमाश काफी समय से वांछित चल रहा था। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पांच मुकदमें जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गौरतलब है कि गैंगस्टर अभियुक्त आरिफ के विरुद्ध जनपद के एसएसपी ने दस हज़ार रूपए का इनाम घोषित कर दिया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। पुलिस ने पकड़े गए इस इनामी अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।
पुलिस के हत्थे चढ़ा एक वांछित अभियुक्त
गाज़ियाबाद। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना टीला मोड़ पुलिस ने वांछित चल रहे एक अभियुक्त को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस को वांछित अभियुक्त ने अपना नाम मनीष उर्फ पंडित पुत्र टेकराम निवासी थाना टीला मोड़ गाजियाबाद बताया हैं।थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए वांछित के विरुद्ध पांच मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें, लूटपाट और हत्या का प्रयास आदि शामिल है। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।
चेकिंग अभियान के दौरान एक गैंगस्टर वांछित गिरफ्तार
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवम् एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन एवं क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद धर्मेद्र सिंह चौहान के निर्देशन में थाना मसूरी पुलिस के उपनिरीक्षक धर्मेद्र गौतम, सिपाही मोहित कुमार और सिपाही मोहम्मद खालिद ने बुधवार सुबह चेकिंग अभियान के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर एक गैंगस्टर वांछित अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस को पकड़े गए गैंगस्टर अभियुक्त ने अपना नाम प्रशांत पुत्र मानचंद निवासी थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर बताया हैं।थाना मसूरी प्रभारी निरीक्षक उमेश पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर वांछित अभियुक्त को चेकिंग अभियान के दौरान उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया हैं।
पुलिस ने छह अपराधियों के विरुद्ध की गैंगस्टर अधिनियम की कार्रवाई गैंगस्टर
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया हुआ हैं। जिसके निर्देशों का अनुपालन करते हुए थाना सिहानी गेट पुलिस ने छह अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट अधिनियम की कार्यवाही की हैं।थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छह शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट अधिनियम की कार्यवाही की गई हैं। जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों और जनपदों में आधा दर्जन के करीब मुकदमें चोरी और लूट के दर्ज हैं।
गौरतलब है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हुआ है कि अपने-अपने थानाक्षेत्र में शातिर अपराधियों के विरुद्ध ठोस कानूनी-कार्रवाई करें, जिससे कि जनपद के अपराध पर विराम लगाया जा सकें।
COMMENTS