pratapgarh dalit fire kand, pratapgarh me dalit ke ghar aag lagayi, anupriya patel in patti prratapgarh, patti pratapgath latest hindi news
- पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव में वंचित समाज के पीड़ितों से मुलाकात की, हर हाल में न्याय का आश्वासन दिया
- अनुप्रिया पटेल ने प्रतापगढ़ जैसे संवेदनशील जनपद के अनुभवहीन एसपी को तत्काल हटाने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की
- प्रयागराज मंडलायुक्त और पुलिस की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा नियुक्त अधिकारी की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और पीड़ितों को तत्काल मुआवजा दिया जाए: अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपना दल (एस)
- प्रतापगढ़, ई-रेडियो इंडिया
इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अनुप्रिया पटेल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस गंभीर मामले में प्रतापगढ़ जैसे संवेदनशील जनपद से वर्तमान पुलिस अधीक्षक को तत्काल स्थानांतरण करने सहित सात प्रमुख मांगें की है।
अनुप्रिया पटेल की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं-
- प्रतापगढ़ जैसे संवेदनशील जिला के लिए वर्तमान पुलिस अधीक्षक अनुभवहीन अधिकारी हैं। फलस्वरूप इनके इस पद पर रहते हुए इस प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही संभव ही नहीं है।
- अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज के निर्देश पर युवा और ईमानदार ट्रेनी आईपीएस (सीओ सोरांव, प्रयागराज) द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और उसके आधार पर इस प्रकरण के मुकदमे में धाराओं को लगाने की कार्यवाही हो।
- मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्देश दिए जाने पर प्रयागराज मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
- घटना में दोषी सभी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही हो। विशेष रूप से थाना प्रभारी पट्टी और थाना प्रभारी आसपुर देवसरा के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही हो।
- सभी पक्षों के निर्दोषों को छोड़ा जाए।
- अभी तक इस प्रकरण में सिर्फ एक पक्षीय कार्यवाही हुई है। सभी पक्षों के दोषियों की गिरफ्तारी हो।
- घटना में आगजनी तथा सामान के नुकसान का पीड़ितों को मुआवजा मिले।
COMMENTS