पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए संचालित "ओ" लेवल सी०सी०सी० कंप्यूटर परीक्षण दिए जाने की योजना संचालित संवाददाता, ...
पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए संचालित "ओ" लेवल सी०सी०सी० कंप्यूटर परीक्षण दिए जाने की योजना संचालित
- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की अधिकृत संख्या-90 से मान्यता प्राप्त जनपद के कार्यत संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को "ओ" लेवल एवं सी०सी०सी० कंप्यूटर परीक्षण दिए जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जाने की स्थिति 20 जून से 26 जून 2020 तक होगी।
यहां से करें आवेदन
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पद पर दिए गए लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता हैं। इस हेतु दिशा निर्देशध्समय सारणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई हैं।
आवेदन करने के उपरांत संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिंट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संस्थानों से संबंधित विवरण सहित निर्देशक पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश 10 बोतल इंदिरा भवन अशोक मार्ग लखनऊ- 226001 एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजियाबाद कार्यालय में दिनांक 26 जून 2020 शाम 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी में उपलब्ध कराई जाएगी।
संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरी गई सूचना एवं उपलब्ध कराए गए अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं कब होती का सत्यापन करते हुए निर्देशक पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कंप्यूटर परीक्षा हेतु संस्थाओं का चयन किया जाएगा।चयनित संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों "ओ" लेवल एवं सी०सी०सी० कंप्यूटर परीक्षण दिया जाना हैं। जनपद के अन्य पिछड़े वर्ग के युवक युवतियों द्वारा "ओ" लेवल सी०सी०सी० कंप्यूटर परीक्षण करने हेतु दिनांक 1 जुलाई से 5 अगस्त 2020 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पद पर दिए गए लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।
प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ संगठन अभिलेखों में यदि कोई सूचनाध्तथ्य त्रुटिपूर्ण दर्द फर्जी पाए जाते हैं तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित परीक्षणार्थियों का होगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पास ऐसे आवेदनों को निरस्त करने का पूर्ण अधिकार होगा निरंतर स्थिति में उपरांत ऐसे आवेदनों पर पूर्ण विचार नहीं किया जाएगा।
COMMENTS