कोविड-19 और यातायात के नियमों का सख्ती से कराया गया पालन, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई सख्त कार्रवाई फाईज़ अली सैफी, गाज़ियाबाद। ...
कोविड-19 और यातायात के नियमों का सख्ती से कराया गया पालन, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई सख्त कार्रवाई
फाईज़ अली सैफी, गाज़ियाबाद। डीएम अजय शंकर पांडे और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपने अधीनस्थ समस्त संबंधित अधिकारीगण और कर्मचारियों को ईद-उल-जुहा (बकरीद) और रक्षाबंधन को मद्देनज़र रखते हुए सख्त दिशा-निर्देश दिए हुए हैं, ताकि शांति और कानून व्यवस्था सुचारू रहें। इतना ही नहीं, डीएम और एसएसपी ने शांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त रुख करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हुए हैं।आपको बता दें कि ईद-उल-जुहा (बकरीद) और रक्षाबंधन के त्योहार को मद्देनज़र रखते थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार और उनकी टीम के पुलिसकर्मियों ने कस्बा मुरादनगर के बस स्टैंड पड़ाव चौकी से कस्बा रोड होते हुए मलिक नगर चौराहा, विजय मंडी, ओलंपिक तिराहा, ईदगाह रोड, सरना रोड, पाइपलाइन रोड व अंत में चौकी चुंगी नंबर 3 आदि के विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च निकालते हुए शांति और कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
गौरतलब है कि पुलिस ने डीएम और एसएसपी के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए पैदल मार्च निकालने के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए दर्जनों वाहनों के चालान भी किए हैं, और तो और पुलिस ने कई वाहनों को चीज भी किया हैं। इतना ही नहीं, थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने पैदल मार्च के दौरान एलाउंसमेंट के द्वारा जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के नियमों का अवश्य पालन करें, अन्यथा पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी, साथ ही कोविड-19 अधिनियम के अनुकूल जुर्माना भी करेगी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg4uPNmWyIsZn46uzasSIF7zm8OkSWAyEcWUcIzyG2PDq-Z0nCwsNeNxrF694jq6FQ-PfLrhrbPSg4f4IzyMZoK0Yyl5iAxnkVFkb_1pIZJqDclzCz5ZNvC-6rOGH0f-H9RZOVilSaLVc4/s640/IMG-20200731-WA0010.jpg)
दरअसल, पुलिस ने पैदल मार्च के दौरान बाजारों में दुकानों के बाहर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर भी विराम लगाते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा से अनावश्यक रूप से दुकानों के बाहर रोड पर अतिक्रमण पाया गया तो दुकानदारों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चेतावनी देते हुए यह भी स्पष्ट किया हैं कि यदि पुलिस की चेतावनी को दरकिनार किया गया तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्ती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पुलिस की कार्यप्रणाली को देखकर अनावश्यक रूप से घरों के बाहर घूमने वाले व्यक्ति पुलिस के डर से गली-कूचों में दुम-दबाकर भागते-फिरते नज़र आए। वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली को देखकर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।
COMMENTS