जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे का समस्त जनपद वासियों से आवाह्न, कोरोना वायरस से संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण करने के संबंध में एंट्री कोर...
- जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे का समस्त जनपद वासियों से आवाह्न, कोरोना वायरस से संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण करने के संबंध में एंट्री कोरोना वायरस कंट्रोल रूम का उठाएं लाभ
- कोविड-19 को लेकर जनपद में स्थापित एंटी कोरोना वायरस कंट्रोल रूम के माध्यम से कोविड-19 को लेकर जनता की निरंतर समस्याओं का किया जा रहा हैं निस्तारण
- एंटी कोरोना वायरस कंट्रोल रूम पर हो रही प्रत्येक दिन लगभग 300 कॉल्स प्राप्त
- एंटी कोरोना वायरस कंट्रोल रूम के नंबरों- 120- 2965798, 120- 2965799, 120- 2965757, 120- 2829040, 120- 4186453, 8826737248, 9910426374 पर कोरोना पीड़ितों की कर रहे हैं हेल्प
गाज़ियाबाद। जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही हैं। एक पटल पर कोरोना से संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण संभव हो सकें, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला-प्रशासन की ओर से एंटी कोरोना वायरस कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा हैं। कंट्रोल रूम के नंबरों 120- 2965798, 120- 2965799, 120- 2965757, 120- 2829040, 120- 4186453, 8826787248, 9910426374 पर प्रतिदिन लगभग 300 कॉल कोविड-19 को लेकर प्राप्त हो रही हैं। जनसामान्य के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर अपनी समस्याएं संबंधित कंट्रोल रूम नंबर पर दर्ज कराई जा रही हैं। जिला-प्रशासन, पुलिस-प्राधिकरण के अधिकारी गण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रतिदिन बहुत ही गंभीरता के साथ सुनिश्चित किया जा रहा हैं, ताकि समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सकें। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने समस्त जनपद वासियों का आवाह्न किया है कि कोविड-19 को लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में तथा कोरोना के संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं को संबंधित एंटी कोरोना वायरस कंट्रोल रूम के नंबर पर दर्ज कराया जा सकता हैं, ताकि संबंधित शिकायत का निस्तारण तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा सकें। वहीं, जिला अधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर संबंधित नंबर का अधिकतम लाभ उठाने का आवाह्न जनता से किया हैं।
COMMENTS