जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर जनपद में संचालित किया गया अभियान मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 176 व...
- जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर जनपद में संचालित किया गया अभियान
- मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 176 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए किया गया चालान, 36,900 रुपए का किया गया जुर्माना वसूल
- कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले अब जनपद में हो जाएं सावधान
- जिला-प्रशासन के द्वारा निरंतर इसी प्रकार जनपद में की जाएगी कार्रवाई
गाज़ियाबाद। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से जिला अधिकारी के द्वारा शक्ति के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर जनपद में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान संचालित किया गया हैं। जिसके अंतर्गत वृहद स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए 176 व्यक्ति जिनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा था तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था उनके संचालन करते हुए 36,900 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं।
जिला अधिकारी के निर्देश पर कंटेनमेंट जॉन के अंतर्गत कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही हैं। चलाए गए अभियान के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत 102 व्यक्तियों का मास्क न लगाए जाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालान किए गए हैं। इसी प्रकार अन्य सार्वजनिक स्थान पर मार्च का प्रयोग न करने पर 74 व्यक्तियों के चालान करते हुए जुर्माना भी वसूला गया हैं। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने इस संबंध में सभी इंसिडेंट कमांडर, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, सभी थानाध्यक्षों, यातायात पुलिस एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को इस क्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिला अधिकारी ने इस संबंध में जन समस्या का भी आवाह्न करते हुए उन्हें सचेत किया कि घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं गमछे का प्रयोग आवश्यक रूप से करें तथा सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी नागरिक जनपद में इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उनके विरुद्ध जिला-प्रशासन पुलिस के द्वारा लगातार इसी प्रकार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
COMMENTS