गिरोह बनाने के लिए थी हथियारों की आवश्यकता, इसी को मद्देनज़र रखते सुरक्षाकर्मी को मारी गई थी गोली तथा लूट ली गई थी सुरक्षाकर्मी की लाइसेंसी ब...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEisOiOs7DfAVGTLief9eQwYH72hyGV9yWELiW5jqdJI5W6xBVn0Ys_SHiQnQ12yMoRFBAOd-y4c5f2dPcMvCurRhQq7ShWr1GO-adomc0c2eaNoI_j5SOJn_1zcwQdILIYGJIwQ5Y_dhVk/s640/WhatsApp+Image+2020-08-23+at+7.53.46+PM.jpeg)
- गिरोह बनाने के लिए थी हथियारों की आवश्यकता, इसी को मद्देनज़र रखते सुरक्षाकर्मी को मारी गई थी गोली तथा लूट ली गई थी सुरक्षाकर्मी की लाइसेंसी बंदूक
- कब्जे से लूटी हुई लाइसेंसी बंदूक (डीबीबीएल) मय 3 कारतूस (12 बोर), एक तमंचा व एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल भी बरामद
गाज़ियाबाद। आपको बताते चलें कि गत् 17 अगस्त को हाईवे-58 स्थित एक राधेश्याम नामक पेट्रोल पंप पर अज्ञात बदमाशों द्वारा एक सुरक्षा गार्ड सर्वेश को पिस्टल से गोली मार दी गई थी तथा सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी बंदूक (डीबीबीएल) भी लूट ली गई थी। जिसके संबंध में थाना मुरादनगर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज किया गया था और मामले की जांच की जा रही थी।
आपको बता दें कि इसी क्रम में एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधी एवम् शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी ग्रामीण एवं एसपी अपराध की संयुक्त टीम ने शनिवार रात्रि अपनी सक्रियता के चलते पेरीफेरल रोड की ग्राम नवीपुर की पुलिया को जाने वाले रास्ते से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार करते हुए सुरक्षा गार्ड के साथ की गई घटना का खुलासा कर दिया। जबकि, इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई लाइसेंसी बंदूक (डीबीबीएल) मय 3 कारतूस (12 बोर), एक तमंचा व एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम मनीष पुत्र राजकुमार, दूसरे ने विनीत उर्फ हरि सिंह पुत्र गंगा शरण और तीसरे ने मनोज पुत्र रेवती चरण निवासी थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद बताया हैं। वहीं, इनका एक साथी राहुल पुत्र नरेश निवासी थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद मौके से फरार हो गया हैं, जिसकी तलाश की जा रही हैं।
पुलिस की पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि अभियुक्त मनोज एक गिरोह बनाना चाहता था तथा गिरोह को बनाने के लिए हथियारों की आवश्यकता पड़ रही थी। बता दें कि हथियारों की कमी को पूरा करने के लिए पेट्रोल पंप पर दी गई घटना की योजना अभियुक्त मनोज ने अपने घर पर ही बनाई थी। इतना ही नहीं, मनोज ने अपने घर राहुल, मनीष और विनीत को भी बुलाया था और फिर हथियार प्राप्त करने के लिए बसंतपुर सैंतली के सुनसान जगह पर स्थित राधेश्याम पेट्रोल पंप पर रात्रि में एकत्रित होकर पानी पीने के बहाने गए इन बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को मौका देखकर पिस्टल से गोली मार दी थी। गौरतलब है कि लूट के दौरान मौके से भागते समय अभियुक्त राहुल की पिस्टल से चली एक गोली अभियुक्त मनीष के कुले पर लग गई थी, जिससे वह जख्मी हो गया था और फिर उसकी लाइसेंसी बंदूक लूट कर गोविंदनगर स्थित एक सुनसान मकान में लाकर छिपा दी थी।
थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं। जिनके विरूद्ध आधा दर्जन के करीब मुकदमें थाना मुरादनगर में ही दर्ज हैं। वहीं, क्षेत्राधिकारी सदर केएन पांडे के अनुसार अभियुक्त मनोज एक कुख्यात किस्म का अपराधी हैं, जोकि पूर्व में जिला बदर भी रह चुका हैं।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी ग्रामीण एवं एसपी अपराध की संयुक्त टीम ने मैनुअल-इंटेलिजेंट, सर्विलांस व अन्य प्राप्त जानकारी की मदद से तीन बदमाशों को गिरफ़्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं तो वहीं पुलिस ने इनके फरार साथी की तलाश शुरू कर दी हैं।
बता दें कि शातिर अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक पम्मी चौधरी, वरिष्ठ सिपाही रविंदर, सिपाही विपिन, अंकित कुमार, अनुज कुमार, नीरज पंवार व सिपाही प्रवेश कुमार मौजूद रहें हैं।
COMMENTS