ब्यूरो प्रमुख ई - रेडियो इंडिया , मेरठ ई - रेडियो इंडिया की खबरें फटाफट में आपका स्वागत है ..... आइये शुरू करते हैं आज क...
- ब्यूरो प्रमुख ई-रेडियो इंडिया, मेरठ
ई-रेडियो इंडिया की खबरें फटाफट में आपका स्वागत है..... आइये शुरू करते हैं आज का सिलसिला...
बारिश ने चलते फिर ठप हुआ मेरठ-दिल्ली हाइवे निर्माण कार्य
घननाद की तेज गर्जना और बारिश की धार ने एक बार मेरठ-दिल्ली हाइवे के निर्माण पर ब्रेक लगा दिया है... जिले में हुई बारिश के बाद जहां कालोनियां जगमग्न होकर नगर निगम को मुंह चिढ़ा रही थीं तो वहीं मेरठ के विकास की रफ्तार को एक बार फिर रोकना पड़ा है। हाल ही में श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से जहां काम पर लगाम लगा था तो वहीं अब बारिश ने भी अपना हाथ आजमाया है।
बुधवार को जिलेभर में सुबह से हो रही बारिश ने हालाकि मौसम को सुहाना कर दिया है। शहर के काका नगर, साकेत कॉलोनी, गगन विहार, बुढ़ाना रोड, नया बाजार, बड़ा बाजार, नेहरू मार्केट, कबाड़ी बाजार, रोड, नाला पटरी, अजुध्या चौक, मिल रोड, तालाब रोड, फव्वारा चौक, धीमानपुरा आदि इलाकों में पानी सड़कों पर भर गया। देहात क्षेत्रों में भी गांव-गलियों में भारी बारिश के चलते जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
सरधना: शराबी ने नाबालिक किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, नामजद तहरीर
सरधना थाना के खिर्वा जलालपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है... परिजनों ने बताया कि जब वो शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी के परिजनों ने उनसे मारपीट की। वे जैसे तैसे वहां से वापस आए। इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।
इसके बाद परिजन
किशोरी को
लेकर थाने
पहुंचे और
आरोपी हैदर
पुत्र दिलावर
के खिलाफ
दुष्कर्म की
रिपोर्ट दर्ज
कराई। वहीं
लाल मोहम्मद
और उसकी
पत्नी मुस्तफा
के खिलाफ
मारपीट का
मामला दर्ज
कराया। थानाध्यक्ष उपेंद्र मलिक
ने बताया
कि रिपोर्ट
दर्ज कर
ली गई
हैं। वहीं
मेडिकल जांच
में दुष्कर्म
की पुष्टि
नहीं हो
सकी है।
आरोपियों को
तलाश किया
जा रहा
है।
मेरठ: विनीत शारदा ने अयोध्या से भगवान श्री राम जन्म भूमि से प्राप्त हुए प्रशाद का भगवान को भोग लगाया
नई सड़क शास्त्री नगर के भोलेश्वर मन्दिर में अयोध्या भगवान श्री राम जन्म भूमि से प्राप्त हुए प्रशाद का भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के द्वारा भगवान को प्रसाद का भोग लगाया गया भगवान को प्रसाद के भोग लगाने के बाद प्रशाद का वितरण नई सड़क स्तिथ भोलेश्वर मंदिर में किया गया. वही भाजपा के नेता ने कहाँ की हमारा शोभाग्य हैं की प्रभु के मन्दिर पूजन का प्रसाद हमें प्राप्त हुआ हम अपने आपको धन्य मानते हे कोरोना काल की वजह से हम प्रभु की जन्मस्थली नहीं जा पाये परन्तु प्रसाद के मिलने से मन दिमाग़ संतुष्ठ हों गया. वही शारदा ने कहाँ में धन्यवाद देता हूँ उस भक्त को जिन्होंने हमारी एक प्रार्थना पर हमें प्रसाद ग्रहण करने का सोभाग्य प्राप्त कराया। वही इस दौरान तमाम व्यापारी व भाजपा नेता आदि ने प्रसाद के भोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अर्जुन अवार्ड को लेकर सेलेक्शन कमिटी पर उठे सवाल
खिलाड़ियों को हर साल दिए जाने
वाले अवॉर्ड्स के लिए चयनित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इस सूची में
जिन खिलाड़ियों के नाम नहीं आए हैं, उन्होंने सिलेक्शन कमिटी पर सवाल उठाए हैं।
स्पोर्ट्स अवॉर्ड की सिलेक्शन
कमिटी की तरफ से जारी अवॉर्ड्स की घोषणा के
बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल है। अर्जुन
अवॉर्ड के लिए नामित होने पर कलिना के सौरभ चौधरी के घर जहां खुशियां मनाई जा रही हैं
तो दूसरी ओर अर्जुन अवार्ड में इस बार भी नाम ना आने पर मेरठ के जाने माने शूटर शहज़र
रिजवी के परिजनों ने आज प्रेस वार्ता की और शहजर रिजवी को अनदेखी को लेकर नाराजगी जाहिर
की । परिजनों का कहना है कि शहज़र रिजवी ने अनेको प्रतिस्पर्धा में जीतकर अपना नाम रोशन
किया है लेकिन आज तक उसे अर्जुन अवार्ड नही दिया गया । इससे उसके चाहने वालो को मायूसी
हाथ लगती है ।उन्होंने अर्जुन अवार्ड की मांग करते हुए कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो
को समर्थन करना चाहिए उनकी प्रतिभा के साथ न्याय हो सके । मेरठ के गांव छोटा मवाना
निवासी शहजर रिजवी अंतर्राष्ट्रीय शूटर हैं।
सपा नेताओं ने हुक्का बार के खिलाफ तेज की आवाज
शहर में हुक्का बार के मामलों ने जहां एक ओर सुर्खियां बटोरी तो वहीं अब राजनेताओं ने भी इस ओर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। सपा नेता अतुल प्रधान और विपिन मनोठिया ने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पर शहर में चल रहे हुक्का बार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सपा नेताओं का
कहना है
कि शहर
के युवाओं
को हुक्का
बार बर्बाद
कर रहा
है। बच्चे
और युवा
नशे की
गिरफ्त में
आ रहे
हैं। होटल
रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का
बार चलाया
जा रहा
है। इसके
बावजूद पुलिस
प्रशासन कार्रवाई
नहीं कर
रहा है।
उन्होंने डीएम
को ज्ञापन
देकर सख्त
से सख्त
कार्रवाई की
मांग की
है।
मेरठ साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर किये गिरफ्तार
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र
में फर्जी
तरीके से
क्रेडिट कार्ड
बनवाने के
नाम पर
लोगों से ठगी करने के
आरोप में
मेरठ के
साइबर सेल
टीम ने
दो शातिर
अभियुक्तों सरोज अहमद सैफी व दानिश
को दबोचा
है, एसपी सिटी डॉ अखिलेश
नारायण सिंह
ने पत्रकारों
को बताया
कि
पकड़े गए अभियुक्त पहले क्रेडिट
कार्ड बनवाने
के नाम
पर लोगों
से कागजात
लेते थे
फिर बैंक
द्वारा क्रेडिट
कार्ड बनवा
लेते थे।
डिलीवरी के
टाइम गलत
पता बता
कर उसको
रिजेक्ट करा
देते थे
और क्रेडिट
कार्ड को
खुद एक्सेप्ट
कर लेते
थे। उसके
बाद क्रेडिट
कार्ड से
ज्वेलरी शॉप
पेट्रोल पंप
अन्य जगहों
पर स्वाइप
करा कर
ठगी का
कार्य कर
रहे थे।
परतापुर: जैन मंदिर में चोरों ने की चहलकदमी, लाखों का माल साफ
जनपद में पुलिस का इकबाल चोरों
के हौसलों के आगे पस्त हो रहे हैं... परतापुर थानाक्षेत्र के रिठानी स्थित दिगंबर
जैन मंदिर
में देर
रात चोरों
ने लाखों
की चोरी
की वारदात
को अंजाम
दे डाला।
लॉकडाउन के बाद चोरी करने के स्टाइल में फेरबदल करते हुये चोरों ने अब धार्मिक
स्थलों को
निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मंदिर के
पुजारी ने
बताया कि
जब सुबह
मंदिर पहुचने पर उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई
उन्होंने फौरन थाना पुलिस को सूचना
दी, मौके
पर पहुंची
थाना पुलिस
मामले की
छानबीन कर
रही है।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद मेरठ प्रांत ने की बैठक
सैनिकों के कल्याण के लिये बेहतरीन
कार्यप्रणाली बनाने के लिये पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक मंगल पांडे नगर
के सामुदायिक
केंद्र में
आयोजित की
गई। बैठक
के दौरान
ही मेरठ
प्रांत के
महामंत्री डॉ देवेंद्र तोमर ने
कहा कि
नेता मरता
है तो
तिरंगा झुकता
है लेकिन
तिरंगा झुकने न पाये इसके लिये सैनिक अपनी जान तक दे देता है सैनिकों के
इसी त्याग
एवं बलिदान
के कारण
ऐसे बलिदानों
को मैं
नमन करता
हूं।
सभा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ जे पी शर्मा ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्व सैनिक को राष्ट्रीय हित में संगठित करने को तैयार रहता है और उन्होंने सैनिकों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया और कहा सेवा चाहत और सम्मान के सिद्धार्थ पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद कार्य कर रही है।
डान्सर बना बुजुर्ग रिक्शा चालक, बीच सड़क पर डांस करने का वीडियो वायरल
मेरठ में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बुजुर्ग रिक्शा चालक के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई रिक्शा चालक के डांस का दीवाना हो गया ।लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।
90 के दशक के गानों पर देसी रिक्शा चालक का हाईटेक डांस सभी को लुभा रहा है। डांस के स्टेप्स किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं है ।हिंदी ही नहीं बल्कि अंग्रेजी गानों पर भी डांसर महोदय की उतनी ही कमांड है ।पैर में पट्टी बांधे मेले कुचैले कपड़ों में ये डांसर सड़क पर बैठे लोगों का मनोरंजन कर रहा है ।साथ ही अपनी ही मस्ती में मदमस्त है। इसको ना तो कोरोना की चिंता है ।ना ही रोजी रोटी की फिक्र। मस्ती के इन पलों को दिल खोल कर इंजॉय भी कर रहा है। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र का यह वीडियो बताया जा रहा है लोगों ने इस स्ट्रीट डांसर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद इसे जमकर सराहना मिल रही है।
रोहटा पुलिस ने बुजुर्ग व्यापारी को पीटा, आईसीयू में भर्ती
रोहटा थाने में तैनात दरोगा और सिपाही ने रासना के पास मिर्जापुर गांव निवासी मूंगफली व्यापारी को बेरहमी से पीटा। व्यापारी पहले से ही दिल के मरीज थे और सीने पर चोट लगने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। 5 दिन पहले हुई इस घटना के बाद व्यापारी को प्यारेलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। व्यापारी से मारपीट के मामले में स्थानीय व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल और कुछ ग्रामीण एडीजी से मिलने पहुंचे और पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत की।
मिर्जापुर गांव निवासी रमेश सक्सेना मूंगफली व्यापारी है। इनके बेटे कुलदीप का पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा है। व्यापारी नेता संजीव जिंदल और परिवार के लोगों का आरोप है कि शनिवार को रोहटा थाने में तैनात दरोगा विनोद कुमार और एक सिपाही निजी कार से रमेश के घर पर पहुंचे थे।पुलिस ने यहां पर एक दस्तावेज पर साइन करने का दबाव बनाया। रमेश ने कहा कि वह पढ़े-लिखे नहीं है और प्रधान के घर पर एक बार दस्तावेज को दिखा ले, इसके बाद हस्ताक्षर कर देंगे। आरोप है कि इसी बात से दरोगा विनोद कुमार और सिपाही ने खिन्न होकर रमेश सक्सेना की जमकर पिटाई कर दी। रमेश सक्सेना पहले से ही दिल के मरीज है और उन्हें सीने में वाल्व लगा हुआ है। इसी कारण सीने पर चोट से उनकी तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया । फिलहाल इस मामले में कुछ व्यापारी नेता और गांव के ही लोग एडीजी के पास शिकायत लेकर पहुंचे। पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
COMMENTS