संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया भोपाल। राजस्थान की सियासत लगातार परवान चढ रही है और ऐसे में आलाकमान लगातार पूरे मामले पर नजरें गड़ाए हुए है...
- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
वहीं पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करके कहा है कि क्या हम तब जागेंगे जब हमारे घोड़े अस्तबल से जा चुके होंगे। तो यह एक बहुत बड़ा सवाल तो खड़ा ही करता है कि आने वाले समय में किस तरीके से कांग्रेस के हालात को लेकर के नेताओं के मन में बड़ी निराशा है और वह लगातार इस बात को लेकर के चिंता भी व्यक्त कर रहे हैं कि उनके हालात और खराब होंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच तकरार जो घर के अंदर थी अब वह बाहर तक फैल गई है। अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर आरोप लगाया है कि वह विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश कर रहे थे उन पर एफआइआर भी दर्ज की गई है।हाल ही में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिराज सिंधिया ने ट्वीट करके कहा है कि बहुत ही दुखद है कि कांग्रेस में काबिलियत और अच्छे लोगों की कद्र नहीं है।
तो देखना यह है कि राजस्थान की सियासत का अंत कैसा होता है? क्या मध्यप्रदेश जैसे होने वाले हैं राजस्थान के हालात? क्या राजस्थान की सरकार द्वारा से कांग्रेस के हाथों से फिसल सकती है? बहुत सारे सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अभी भी कांग्रेसियों को समय रहते ढूंढ लेना होगा अन्यथा वह दिन दूर नहीं होगा जब राजस्थान में भी कांग्रेसियों के हौसले पस्त होते देखेंगे और नेता अपने अपने घरों में आराम फरमा रहे होंगे।
COMMENTS