मौत के खौफ ने विकास दुबे को पहुचा दिया महाकाल के दरबार यूपी पुलिस के 8 बहादुरों का हत्यारा कैसे पहुंचा कानपुर से उज्जैन त्रिनाथ मिश्र...
- मौत के खौफ ने विकास दुबे को पहुचा दिया महाकाल के दरबार
- यूपी पुलिस के 8 बहादुरों का हत्यारा कैसे पहुंचा कानपुर से उज्जैन
मेरठ। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को शहीद करने के मुख्य हत्यारोपी विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह वहां पर महाकाल का अंतिम दर्शन करने गया था और ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या विकास दुबे को यह आभास हो गया था कि अब पुलिस उसे छोड़ने वाली नहीं है, एनकाउंटर में ढेर करके ही दम लेगी। तो क्या विकास दुबे मौत से पहले महाकाल के अंतिम दर्शन करने गया था?
विकास ने बकायदा पर्ची कटाई लेकिन गार्ड ने उसे पहचान लिया... इसके बाद उसको पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि कानपुर का यह 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा इतने बेखौफ अंदाज में कानपुर से उज्जैन तक की यात्रा कैसे किया? किन-किन लोगों की मदद से वहां पर गया.... यह सर्च का विषय है लेकिन इससे पहले आप तस्वीरों में देखिए किस तरीके से उसे अरेस्ट किया गया?
विकास की आंखों के सामने उसके विनाश की पटकथा ठीक तरीके से गूंज रही थी... उसका आभास उसे पहले ही हो गया था कि पुलिस उसे इनकाउंटर में ढेर कर देगी... इससे पहले विकास के कई साथियों को ताबड़तोड़ एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने तबाह और नष्ट कर दिया... उसके साथियों की मौत का खौफ साफ तौर पर विकास के चेहरे पर देखा जा रहा है... तभी तो महाकाल के मंदिर में रहम की भीख मांगने पहुंचा था... कानपुर का मोस्ट वाण्टेड डॉन....
विकास ने बकायदा पर्ची कटाई लेकिन गार्ड ने उसे पहचान लिया... इसके बाद उसको पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि कानपुर का यह 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा इतने बेखौफ अंदाज में कानपुर से उज्जैन तक की यात्रा कैसे किया? किन-किन लोगों की मदद से वहां पर गया.... यह सर्च का विषय है लेकिन इससे पहले आप तस्वीरों में देखिए किस तरीके से उसे अरेस्ट किया गया?
विकास की आंखों के सामने उसके विनाश की पटकथा ठीक तरीके से गूंज रही थी... उसका आभास उसे पहले ही हो गया था कि पुलिस उसे इनकाउंटर में ढेर कर देगी... इससे पहले विकास के कई साथियों को ताबड़तोड़ एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने तबाह और नष्ट कर दिया... उसके साथियों की मौत का खौफ साफ तौर पर विकास के चेहरे पर देखा जा रहा है... तभी तो महाकाल के मंदिर में रहम की भीख मांगने पहुंचा था... कानपुर का मोस्ट वाण्टेड डॉन....
लेकिन विपक्ष सरकार पर हमलावर है और उसका यह कहना है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि किन-किन लोगों से उनका संपर्क रहा है... पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि, विकास दुबे की सीडीआर को सार्वजनिक किया जाए, ताकि इस बात का पता चल सके कि कौन लोग इसे मदद कर रहे हैं?
वहीं पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश के जो गृह मंत्री पर आरोप लगाया है और कहा है कि वह नरोत्तम मिश्रा का विकास दुबे से क्या संबंध है, इसकी जांच होनी चाहिए।सोशल मीडिया पर भी इस गिरफ्तारी को लेकर यूजर्स ने तमाम कमेंट करने शुरू कर दिए हैं अधिकतर लोगों का यह कहना है कि पुलिस का पाला हुआ यह गुनगुना साप किस तरह से पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया इसका ताजा उदाहरण है विकास। यूजर्स ने यह भी कमेंट किया है कि जिस तरह से विकास दुबे को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया है उसे गिरफ्तारी नहीं बल्कि सरेंडर कहेंगे और आगे देखना यह है कि इस पर किस तरह की कार्रवाई होती है।
COMMENTS