क्या बदमाशों के मन से निकल गया है पुलिस का खौफ आखिर क्यों बिलबिला रहे हैं यूपी के अपराधी क्या यूपी में खत्म हो गया है कानून का राज...
- क्या बदमाशों के मन से निकल गया है पुलिस का खौफ
- आखिर क्यों बिलबिला रहे हैं यूपी के अपराधी
- क्या यूपी में खत्म हो गया है कानून का राज
- विकास दुबे गिरफ्तार जौनपुर में हो गई मुठभेड़
- मुजफ्फरनगर SSP का अनोखा ऐलान
क्राइम डेस्क, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और बदमाशों के दिमाग से पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है, माना जा रहा है कि कानून व्यवस्था को लेकर नई गाइडलाइंस बना सकती है यूपी सरकार। सवाल यह है कि क्या आप पहले के जैसा बदमाशों का एनकाउंटर किया जायेगा या उत्तर प्रदेश सरकार कुछ नया करने के मूड में है...
मेरठ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और बदमाशों के दिमाग से पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है, माना जा रहा है कि कानून व्यवस्था को लेकर नई गाइडलाइंस बना सकती है यूपी सरकार। सवाल यह है कि क्या आप पहले के जैसा बदमाशों का एनकाउंटर किया जायेगा या उत्तर प्रदेश सरकार कुछ नया करने के मूड में है...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiyX0-2Zgg9c0-QjcZWudHou4cRd9fdzgyvkVlINRbdOipE6ckD_S_Fr7CZkCFYip1IgndGOXK1qTJswdlgcqSP3pJVgMP4VS1Ez9ktqLPafWOl7GGgHBg664Omxzb0b_tHH5jqHyXHwIs/s640/eradioIndia.jpg)
ताजा घटना है यूपी के जौनपुर जिले की जहां बदलापुर थानाक्षेत्र के दारोगा की बाइक में बदमाशों ने टक्कर मार दी उसके बाद फायरिंग भी की है..... बता दें कि यह बदमाश उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में वांछित चल रहा है.... जब इस अपराधी के थाना क्षेत्र बदलापुर से गुजरने की सूचना पुलिस को लगी तो ठीक उसी वक्त बदलापुर के दारोगा मोटरसाइकिल से ही उसका पीछा करने लगे और बदमाश ने कार से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh33D7CTq-CgDotx4K9MyOZOHcxR20CjV96szpObrA3qhnH-YvA_Le-LfoN8zjj2my4iJyKAlnbLCQXZkIFwXKNjhD8fg5ScWMNlWcQTuKBP-CEZwKMrcGh5lykI3RIUJJ-_onlDX0_DEE/s200/eredionews.Still100.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjIpsHRPOjpDgmR-HYVePm1SyAHwKTcduQ-ySuVFdZhrOKdWufCtpkvCCLp5nkI82REhtgtwbkJ0Bc7MhCgSpa8Z_NAaYVv_exu5SLpllqFoN2onTMOlZ8ees11uVBkgTe_k8uh3V-Vgwg/s640/eredionews.Still104.jpg)
यही नहीं पिछले दिनों मेरठ जनपद के सरधना में एक सिरफिरे युवक ने बैंक के गार्ड को गोली मार दी और खुलेआम तमंचा लहराकर छत पर चढ़ गया। एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने खुद मोर्चा संभाला तब जाकर मामला कंट्रोल में आया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjedqcY7miTKCymy5fzGCdcqloRiSaCQLU-zCoNmVcbNm8_8lGFn2Hw3REgskLYdspSA-ooXpk3VmIRTJMbV2GqufWUES0hkKjR9tS0iikDjAg2J6xOCEv5wF28N_lGUS8lo_rV0EJP1qE/s640/eredionews.Still103.jpg)
आपको बता देंगे ई-रेडियो इंडिया लगातार अपने दर्शकों को यह बता रहा है कि आने वाले वक्त में लोगों को इस बात के लिए बिल्कुल तैयार रहना होगा कि उनको अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद उठानी होगी और पुलिस के भरोसे नहीं रहना होगा। पुलिस की सहायता जरूर कर सकते हैं कानून व्यवस्था बनाने में लेकिन पुलिस पर पूरी तरह से डिपेंड रहना खतरे से खाली नहीं होगा।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhCnww1NjHAJo7GkwBspVdR2AVRP-L-i5uhkTt7kbPxbUK5dMrPfLLVJvsg1_b-_7i-J1gdW6Jr9KpcEMb6LyQYlIQEbRdG1DHf02QBu1XS4B9_wrZ5a93isJS2Er9vxkPo7Lr130foETs/s640/eredionews.Still105.jpg)
जिस तरीके से उज्जैन से विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया है उससे भी पुलिस पर कई सारे सवालिया निशान उठ रहे हैं। पुलिस और विकास दुबे की जो सांठगांठ है उसका खुलासा भी हो गया है, और यह माना जा रहा है कि इसके पीछे किसी बड़े खाकीधारक का हाथ भी हो सकता है क्योंकि इतनी आसानी से कोई बड़ा अपराधी सरेंडर नहीं कर सकता है।
COMMENTS