फाईज़ अली सैफी, गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवम् एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन द्वारा समस्त देहात थानाक्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgXs8TzWabqRBUNi2ZfpGYEaetME5r_8AU7rJEg86d1eY8Zanwp-m32iXZoaTrYADkjRG1qMFLE3wF4QpQCGNdCYaN1Q7MF5pxVaEeFzz3YACTTwoBnZsIxZtvG5N0atgvOhiQ2N0BDXD0/w640-h497/20200812_182716.jpg)
फाईज़ अली सैफी, गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवम् एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन द्वारा समस्त देहात थानाक्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हेतु दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भोजपुर पुलिस ने तार चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस को इनके पास से कोपर के तीन केबिल मंडल (25 मीटर), कॉपर की जली हुई केबिल के 10 मंडल (25 किलोग्राम), 70 मीटर एलमुनियम तार, 2 तार के टुकड़े, 2 अवैध चाकू, अलग-अलग सील सर्वे मोहर मय नमूना मोहर, एक प्लस और एक छोटे हाथी नामक पिकअप गाड़ी भी बरामद हुई हैं।
वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम मोबिन पुत्र शमीम, दूसरे ने अमन पुत्र सोनू, तीसरे ने रईसुद्दीन उर्फ रईसू पुत्र शब्बीर और चौथे ने नदीम पुत्र शमीम निवासी थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद बताया हैं। दरअसल, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह थाना भोजपुर, मोदीनगर, निवाड़ी और मुरादनगर के विभिन्न क्षेत्रों में एलटी लाइनों से एलमुनियम का तार, ट्यूबवेलों से कॉपर का तार, समर सेविल व ट्रांसफार्मर से कोयल भी चोरी कर लिया करते हैं। इतना ही नहीं, इन्होंने बताया कि वह चोरी किए गए सामान को बेचकर अवैध रूप से पैसा कमाते हैं।
थाना भोजपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध थाना भोजपुर और थाना मुरादनगर में एक दर्जन के करीब मुकदमें दर्ज हैं। वहीं, शातिर चोरों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनीष चौहान, कपिल कुमार, कर्मवीर सिंह, वरिष्ठ सिपाही संजीव राठी, सिपाही दिनेश कुमार और सिपाही अमजद मौजूद रहे हैं।
वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम मोबिन पुत्र शमीम, दूसरे ने अमन पुत्र सोनू, तीसरे ने रईसुद्दीन उर्फ रईसू पुत्र शब्बीर और चौथे ने नदीम पुत्र शमीम निवासी थाना मुरादनगर गाज़ियाबाद बताया हैं। दरअसल, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह थाना भोजपुर, मोदीनगर, निवाड़ी और मुरादनगर के विभिन्न क्षेत्रों में एलटी लाइनों से एलमुनियम का तार, ट्यूबवेलों से कॉपर का तार, समर सेविल व ट्रांसफार्मर से कोयल भी चोरी कर लिया करते हैं। इतना ही नहीं, इन्होंने बताया कि वह चोरी किए गए सामान को बेचकर अवैध रूप से पैसा कमाते हैं।
थाना भोजपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध थाना भोजपुर और थाना मुरादनगर में एक दर्जन के करीब मुकदमें दर्ज हैं। वहीं, शातिर चोरों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनीष चौहान, कपिल कुमार, कर्मवीर सिंह, वरिष्ठ सिपाही संजीव राठी, सिपाही दिनेश कुमार और सिपाही अमजद मौजूद रहे हैं।
COMMENTS